11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस अफसरों की कमी जनता की सुरक्षा चुनौती

सिटी एसपी का पद भी पड़ा है रिक्त धनबाद : धनबाद जिला इन दिनों पुलिस अफसरों की कमी झेल रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा किसी भी पद में पर्याप्त बल नहीं है. निगम के आकड़ों के अनुसार धनबाद की कुल आबादी लगभग 28 लाख है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती […]

सिटी एसपी का पद भी पड़ा है रिक्त

धनबाद : धनबाद जिला इन दिनों पुलिस अफसरों की कमी झेल रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा किसी भी पद में पर्याप्त बल नहीं है. निगम के आकड़ों के अनुसार धनबाद की कुल आबादी लगभग 28 लाख है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. सबसे ज्यादा रिक्तियां दारोगा के पद पर हैं.
जिला कुल 504 दारोगा की जरूरत है, जिसमें मात्र 302 हैं. इनमें भी 197 प्रशिक्षण ले रहे दारोगा है. एएसआइ के 24 पद खाली हैं. इन दिनों सिटी एसपी का पद भी खाली है. सीनियर-जूनियर की पेंच में फंसने के कारण अजीत पीटर डुंगडुंग ने सिटी एसपी का पद‍्भार नहीं लिया है.
ट्रेनी दारोगा के भरोसे चल रहा है थाना-ओपी : जिले के कई थाना व ओपी सिर्फ ट्रेनी दारोगा के भरोसे चल रहा है. एक अधिकारी के बाद सारे अफसर ट्रेनी दारोगा ही हैं. 55 थाना व ओपी में 12 अपग्रेड थाना हैं, जिसमें इंचार्ज के रूप इस्पेंक्टर को ही कार्यरत रहना है. मामले में एसएसपी किशोर कौशल बताते है कि अगर एक इंस्पेक्टर व दारोगा को सस्पेंड किया जाता है तो थाना के लिए अफसर नहीं मिलता है.
आरक्षी-हवलदार की भी कमी : जिले में हवलदार के 118 और आरक्षी के 192 पद खाली हैं. इससे भी विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
श्रावणी मेला की ड्यूटी से बढ़ेगी कमी : देवघर में श्रावणी मेला की ड्यूटी पर जाने से जिला में अफसरों की कमी और बढ़ेगी. 120 अफसरों को ड्यूटी पर भेजने की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें 10 पुलिस इंस्पेक्टर हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel