छह माह से खराब हैं 80 अग्निशमन यंत्र
धनबाद : शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कभी आग लगी तो भगवान ही मालिक है. कारण अस्पताल में लगे 80 अग्निशमन यंत्र पिछले छह माह से खराब पड़े है. ऐसे में कोई अनहोनी होने पर पीएमसीएच प्रंबधन पूरी तरह लाचार नजर आयेगा. पीएमसीएच में लगे अग्निशमन यंत्र जनवरी माह में ही एक्सपायर हो चुके हैं.
उसके बाद से ही सभी सिर्फ दिखावे के लिए लगे है. पीएमसीएच अधीक्षक एचके सिंह के अनुसार यंत्र की फिलिंग के लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही सभी अग्निशमन यंत्रों को उपयोग के लायक बना लिया जायेगा.
घटी चुकी है अगलगी की घटना : कुछ माह पहले ही पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में अगलगी की घटना घट चुकी है. इस घटना में कोई जान – माल का नुकसान नहीं हुआ था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया था और खाली अग्निशमन सिलिंडरों को भरवाया गया था. मगर गत छह माह से वे फिर से बेकार पड़े हैं.