धनबाद : अनुभव समेत अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पाये जाने के बाद खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) बोर्ड ने 103 अभ्यर्थियों को डिबार करते हुए उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया है. डीजीएमएस परीक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 52 अभ्यर्थियों को एक साल, 46 को पांच साल तथा तीन अभ्यर्थियों को जीवन भर के लिए सर्टिफिकेट तथा परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया है. इनमें 55 अभ्यर्थी गैस टेस्टिंग, 33 माइनिंग सरदार व पांच ओवरमैन हैं. इनके अलावा दो अभ्यर्थी गैस टेस्टिंग और माइनिंग सरदार के हैं. डिबार होने वालों की सूची में मेटल सेक्टर के चार फोरमैन और चार सेकेंड क्लास मैनेजर भी शामिल हैं. बाकी सभी कोयला क्षेत्र के हैं.
गैस्ट टेस्टिंग व सरदार : सर्वेश कुमार, राजेश कुमार साव आदि.
फोरमैन : कांडे वंकटेश्वर, जी श्रीनिवास राव, कोटेश्वर, रोहित सिंह आदि.
सेकेंड क्लास : गिरिश कुमार, वी तिरूपति, विजय कुमार ओझा, आर अंजैया आदि.
ओवरमैन : ब्रजेश्वर प्रजापति, चंद्र कुमार कौशिल, देवेंद्र कुमार, मुरली मंडल, उमेश कुमार मंडल आदि.
माइनिंग सरदार : सचिन कुमार गोप, अभिषेक कुमार, अजित कुमार, अजित प्रसाद, अख्तर अंसारी, अशोक कुमार यादव, बंदी सिंह, बासुदेव मंडल, विनय कुमार, दशरथ कुमार, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, जगदंबा पांडेय, कमलेश यादव, कुंदन सिंह चौधरी, महेंद्र मंडल, मोहन कुमार, ओम प्रसाद, प्रकाश दुबे, प्रकाश मंडल, पुनीचंद महतो, राहुल कुमार मंडल, राहुल कुमार, राकेश कुमार, रणधीर कुमार, रवि कुमार, रूपेश कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, शिशिर कुमार महतो, उमेश कुमार सिंह, विकास कुमार, विष्णु कुमार मंडल.