धनबाद : गुरुवार की सुबह से ही बिजली के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. यह रात तक जारी था. मनईटांड़ सबस्टेशन क्षेत्र में अधिक दिक्कत रही. उमस के कारण सुबह से ही सबस्टेशन ओवर लोड था. रोटेशन पर बिजली दी जा रही थी. ट्रिपिंग की समस्या ने अलग से परेशान किया. अपराह्न करीब तीन बजे डीवीसी की गणेशपुर वन लाइन का तार गिर गया.
इस कारण गणेशपुर व गोधर दोनों सर्किट बंद हो गयी. मनईटांड़ सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम करीब 5.30 बजे मेन लाइन को चालू किया गया. इसके बाद सबस्टेशन के फीडरों को चालू किया गया. बिजली विभाग के सहायक अभियंता अमिताभ ने बताया कि डीवीसी से बिजली मिलने के बाद लाइन को चालू कर दिया गया है.