धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर के रहने वाले एक युवक ने अपने भाई से मारपीट कर दांत से उसकी अंगुली काट ली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित युवक विकास शर्मा ने बताया कि उसका भाई विनय शर्मा हर रोज शराब पीकर आता है और घर वालों से मारपीट करता है.
वह दूसरी नशीली चीजों का भी सेवन करता है. शनिवार की सुबह भी वह नशे की हालत में घर वालों से मारपीट कर रहा था. इस दौरान उसे रोकने गया तो उसने मेरे साथ भी मारपीट की और मेरी अंगुली को दांतों से चबा गया. मेरी अंगुली कट गयी. युवक के पिता सीताराम शर्मा पीएमसीएच के रिटायर्ड कर्मी हैं.