धनबाद : बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को जिला धावा दल की ओर से जिले में सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान शाही दरबार एवं टेस्टी बाइट आइएसएम गेट से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. एक बाल श्रमिक की उम्र 10 वर्ष एवं दूसरे की उम्र 13 वर्ष है. दोनों को चाइल्ड लाइन धनबाद को सौंप दिया गया है.
श्रम विभाग की ओर से बताया गया कि इस मामले में होटल मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं झरिया के ऊपर कुल्ही में किसान बेकरी एवं सिंदरी रोड स्थित बेकरी में धावा दल ने जब छापेमारी की तो वहां कोई बाल श्रमिक नहीं मिला. धावा दल में श्रम अधीक्षक वाल्टर कुजुर, रवि शंकर, श्रम पर्वतन पदाधिकारी हरेंद्र वर्मा, झारखंड ग्रामीण विकस ट्रस्ट एवं बचपन बचाओ आंदोलन के शंकर रवानी, चाइल्ड लाइन धनबाद के प्रकाश सिंह व अभिषेक साव शामिल थे. बचपन बचाओ आंदोलन के शंकर रवानी ने बताया कि जिले भर में सघन अभियान चलाया जा रहा है. बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा.