धनबाद : पीएमसीएच सब स्टेशन को मिलने वाली लाइन दूसरे दिन रविवार को भी ब्रेक डाउन हो गयी. डीवीसी की लाइन में सुबह छह बजे खराबी आते ही पीएमसीएच सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. खराबी को दूर करने के बाद 8.30 बजे बिजली आपूर्ति कर दी गयी. लेकिन इसके बाद भी खराबियों का सिलसिला कम नहीं हुआ. कभी तार गिरने के कारण तो कभी लोड बढ़ जाने के कारण बिजली कटौती का दौर देर रात तक जारी था.
Advertisement
फिर पाथरडीह लाइन ब्रेक डाउन, रुलाती रही बिजली
धनबाद : पीएमसीएच सब स्टेशन को मिलने वाली लाइन दूसरे दिन रविवार को भी ब्रेक डाउन हो गयी. डीवीसी की लाइन में सुबह छह बजे खराबी आते ही पीएमसीएच सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. खराबी को दूर करने के बाद 8.30 बजे बिजली आपूर्ति कर दी गयी. लेकिन इसके बाद भी खराबियों […]
अलग-अलग समय पर कटौती : फीडरों से अलग-अलग समय पर बिजली कटौती का दौर चलता रहा. सबसे अधिक संकट बरमसिया फीडर से जुड़े जेसी मल्लिक इलाके में रहा. लोग बिजली संकट से परेशान थे, वहीं अधिकारी छुट्टी मना रहे थे. उपभोक्ताओं का कहना है कि कॉल सेंटर का नंबर बंद आ रहा है. अभियंता व अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है. सुबह से शाम तक लोग फोन करते रहे.
चाणक्य नगर में तार गिरा : चाणक्य नगर (कोला कुसमा) में बिजली तार टूट कर गिर गया. लोगों की सूचना के बाद बिजली विभाग ने लाइन को बंद किया. तार जोड़ने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही.
सुबह से बिजली की आंखमिचोली : जेसी मल्लिक मुहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे बिजली गुल हो गयी थी. 10 से 15 मिनट के लिए बिजली आती फिर एक से डेढ़ घंटे के लिए गुल हो जा रही थी. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. बिग बाजार के आसपास के क्षेत्र में रात 8.34 से रात 9.54 बजे तक बिजली गुल रही.
प्रचंड गर्मी में लोग है परेशान : प्रचंड गर्मी में गुल हो रही बिजली ने लोगों को परेशान कर रखा है. अघोषित कटौती से हर वर्ग के लोग परेशान है. पीएमसीएच सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में सबसे अधिक संकट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement