धनबाद : देश की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने आइआइटी आइएसएम के 56 छात्र-छात्राओं को इस वर्ष नौकरी ऑफर की है. इनका चयन चार जून को संस्थान में कंपनी द्वारा सत्र 2018-19 के 100 से अधिक छात्र व छात्राओं के कैंपस इंटरव्यू के आधार पर किया गया है.
तब कंपनी ने रिजल्ट जारी नहीं किया था. शनिवार को कंपनी द्वारा संस्थान के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) के चेयरमैन को चयनित छात्र व छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी. सभी चयनित छात्र चार ब्रांच के हैं. इनमें में इलेक्ट्रिकल से 14, सिविल से 12, माइनिंग से 11 और मैकेनिकल विभाग के 19 छात्र व छात्राएं शामिल हैं.

