धनबाद : शहर के चार जलमीनारों से शनिवार को सप्लाई नहीं हो सकी. पुराना बाजार, धनसार, भूदा व स्टील गेट जलमीनार से जुड़े 80 हजार से अधिक की आबादी को पानी संकट झेलना पड़ा.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कंट्रोल रूम ने बताया कि बिजली संकट के कारण भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर बंद था. दिन के 10.25 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक मोटर बंद था. बिजली आने के बाद मोटर चालू किया गया. जलमीनारों में पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई.