गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत रतनपुर जीटी रोड के समीप पल्सर सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पांच लाख 63 हजार 159 रुपये नगद लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर दिन एक बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि बीपी रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप बागसुमा के दो कर्मी अमल कुमार मंडल एवं मनोज कुमार रवानी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल पंप की राशि भारतीय स्टेट बैंक गोविंदपुर शाखा जमा करने जा रहे थे. अमल बैग में रुपये रख कर उसे अपनी गर्दन पर टांग रखा था. पीछे मनोज कुमार रवानी बैठा था.
Advertisement
पेट्रोल पंपकर्मी से 5.63 लाख रुपये की लूट
गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत रतनपुर जीटी रोड के समीप पल्सर सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पांच लाख 63 हजार 159 रुपये नगद लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर दिन एक बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि बीपी रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप बागसुमा के दो कर्मी अमल कुमार मंडल एवं मनोज […]
इससे दोनों के बीच बैग रखा गया था. बाागसुमा पंप से गोविंदपुर ब्लॉक एवं फकीरडीह पुल के बीच पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका तथा एक अपराधी ने मनोज कुमार रवानी के सिर पर रिवाल्वर की बट से प्रहार कर दिया. इससे बाइक असंतुलित हो गयी और दोनों बाइक समेत गिर गये. इस बीच पल्सर पर सवार एक अपराधी उतरा और दोनों गिरे हुए पंपकर्मियों से रुपयों भरा बैग छीनने लगा. पंप कर्मियों ने इसका प्रतिकार किया तो उन्होंने गोली मार देने की धमकी दी.
इससे भयभीत होकर पंपकर्मियों ने रुपया भरा बैग उसे दे दिया. इसके बाद तीनों अपराधी पल्सर पर सवार होकर गोविंदपुर की ओर निकल भागे. इस बीच पेट्रोल पंप का इंजीनियर राजू सिंह भी पीछे से आ रहा था. उसने लूटपाट करते देखा तो रुका, परंतु वाहनों की तेज गति से आने के कारण वह वहां तक नहीं पहुंच सका.
इस बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जीटी रोड के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान लगाया, परंतु तब तक अपराधी भाग निकले थे. पुलिस विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. डीएसपी सरिता मुर्मू भी घटनास्थल पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement