धनबाद : भौंरा निवासी प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को कोर्ट मैरेज कर महिला थाना में सरेंडर कर सुरक्षा की मांग की. भौंरा की रहनेवाली बंटी कुमारी और धर्मराज पासवान के बीच पांच साल से प्रेम संबंध था. दोनों शादी करना चाहते थे. दोनों एक ही जाति के हैं. बंटी के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बंटी ने बताया कि उसके पिता ने उससे दुगुने उम्र के दिव्यांग व्यक्ति के साथ उसका रिश्ता तय कर दिया था.
उसने यह बात धर्मराज को बतायी. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरेज के लिए आवेदन दिया. वहीं धर्मराज के घरवाले इस रिश्ते को स्वीकारते हुए बंटी को अपने साथ ले गये. जबकि बंटी के परिजनों ने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया. महिला थाना से बांड भराकर दोनों को विदा किया गया.