धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल की शिक्षिका हीरापुर निवासी स्वाति पांडेय (27) ने प्रेम विवाह कर बुधवार को महिला थाना में सरेंडर कर दिया. हालांकि शिक्षिका के परिजनों ने थाना में आकर इस विवाह का विरोध किया. लेकिन मामला हाथ से बाहर जा चुका था. दोनों ने सोमवार को ही कोर्ट में विवाह कर लिया था.
स्वाति पांडेय ने बताया कि हीरापुर के ही रहने वाले देव सिंह (29) से पिछले 11 वर्षों से उनका प्रेम है. देव बेंगलुरु में किसी प्राइवेट संस्थान कार्यरत है. स्वाति ने कई बार देव से शादी करने की मंशा परिजनों के सामने जाहिर की. लेकिन इजाजत नहीं मिली. इसके बाद दोनों सोमवार को धनबाद कोर्ट पहुंचे और शादी कर ली. बुधवार को स्वाति ने परिजनों की शादी की बात बतायी और थाना पहुंच गयी. मामले में महिला थाना प्रभारी मरिसटेला गुड़िया ने बताया कि दोनों ने कोर्ट में शादी की है. दोनों बालिग हैं. लड़की को बॉन्ड भरवा कर उसे देव के साथ रवाना कर दिया जायेगा.