धनबाद : पुराना बाजार स्थित बंद पड़ी ऑयल डिपो में नगर निगम का ट्रेनिंग-सह-प्रोडक्शन सेंटर खुलेगा. यहां महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. रेल प्रशासन ने बुधवार को ऑयल डिपो सहित सात जगहों पर सेंटर खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया.
एनओसी मिलने के बाद अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह व सहायक अभियंता कामदेव दास ने सभी सात स्पॉट जाकर देखा. लोको शेड में दी गयी जमीन में आ रही परेशानी से मेयर को अवगत कराया. फिलवक्त छह जगहों पर नगर निगम ने ट्रेनिंग सेंटर खोलने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.