21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरडीह : ट्रक-इनोवा की टक्कर सेल अधिकारी की मौत, तीन गंभीर, एक चोटिल

पाथरडीह : सिंदरी- बलियापुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को सिंदरी नीमटाड मोड़ के समीप इनोवा कार व एसीसी सीमेंट लोड ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें सेल के कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जामाडोबा टाटा अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों […]

पाथरडीह : सिंदरी- बलियापुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को सिंदरी नीमटाड मोड़ के समीप इनोवा कार व एसीसी सीमेंट लोड ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें सेल के कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार की मौत हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जामाडोबा टाटा अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रेफर कर दिया. सूचना पाकर सिंदरी थानेदार सह इंस्पेक्टर राजकपूर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने कार्मिक प्रबंधक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. इधर घटना की सूचना पाकर सेल चासनाला कार्यालय में मातम पसर गया.
कैसे घटी घटना : एसीसी सीमेंट फैक्ट्री सिंदरी से ट्रक सीमेंट लोड कर देवघर के लिए निकला था. इसी दौरान सिंदरी बलियापुर मुख्य मार्ग पर नीमटांड़ मोड़ के समीप इनोवा व ट्रक में भिड़ंत हो गयी. इसमें इनोवा में सवार सेल चासनाला के कार्मिक प्रबंधक प्रमोद कुमार (45), सीनियर मैनेजर नीलेश कुमार (43) व दो चालक अरुण सिंह (40) व राजेश यादव (35) गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को जामाडोबा टाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सकों ने अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया. जो फिलहाल खतरे से बाहर बताये जाते हैं. वही चोटिल केशव चंद्रा (40) को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि मृतक प्रमोद कुमार (45) सेल के किराये के वाहन से प्रतिदिन कुल्टी रामनगर स्थित अपने घर से ड्यूटी आना-जाना करते थे.
मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है. जो कुल्टी में ही रहते हैं, मृतक मूल रूप से नवीनगर औरंगाबाद के रहनेवाले थे. सेल अधिकारियों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जायेगा. सेल चासनाला के महाप्रबंधक अनिल कुमार राय, शैलेश कुमार, संजय सिन्हा, केपी महतो, अजय, नवीन, राजेंद्र आदि ने घटना पर दुख व्यक्त किया. सिंदरी पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें