कुलपति ने दिया प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश
धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ परमानंद महतो और वर्तमान फाइनेंस ऑफिसर एनके पूर्ति के फर्जी हस्ताक्षर से बिहार के मुजफ्फरपुर में 19 लाख 36 हजार और नौ सौ रुपये की चेक के माध्यम से अवैध निकासी की कोशिश की गयी है.
यह चेक बीएस सिटी कॉलेज बोकारो के ‘ए’ अकाउंट की है, लेकिन समय रहते कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने साजिश को पकड़ लिया और चेक पर स्टॉप पेमेंट लगा दिया. वहीं मामले के खुलासे के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया है. इस मामले में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बीएस सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है.
क्या है मामला : बताया जा रहा है इस अवैध निकासी के प्रयास मामले में बीएस सिटी कॉलेज के ‘ए’ अकाउंट के स्कैन किये हुए चेक का इस्तेमाल किया गया है. इस पर 15 मार्च 2019 की तारीख दर्ज है. यूनियन बैंक का यह चेक किसी अंशुमन सिंह के नाम पर जारी किया गया है. इस चेक का नंबर 12007143 है. इस चेक को निकासी के लिए फेडरल बैंक के मुजफ्फरपुर ब्रांच में जमा किया गया था. वहां से सत्यापन के लिए यूनियन बैंक की बोकारो ब्रांच में भेजा गया था.
यहां हस्ताक्षर पर संदेह होने पर बैंक से कॉलेज के प्राचार्य को सूचित किया गया. बैंक में प्राचार्य ने चेक पर दर्ज तिथि पर शक होते ही इस चेक को फर्जी करार दिया. उन्होंने बताया कि 15 मार्च से पहले ही रजिस्ट्रार का कार्यकाल समाप्त हो गया था. ऐसे में चेक पर उनके हस्ताक्षर का सवाल ही उठता है. गहन जांच के बाद बैंक ने भुगतान पर रोक लगा दिया. वहीं मामले की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गयी.