27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के भीतर व्यवसायी का झोला काट कर डेढ़ लाख रुपये ले गये चोर

बैंक पर लगाया लापरवाही का आरोप बैंक में नहीं था कोई गार्ड पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी धनबाद : गांधीनगर निवासी व्यवसायी कुंदन साहू का बैंक के अंदर झोला काटकर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. कुंदन ने बताया कि मंगलवार की […]

बैंक पर लगाया लापरवाही का आरोप

बैंक में नहीं था कोई गार्ड
पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी
धनबाद : गांधीनगर निवासी व्यवसायी कुंदन साहू का बैंक के अंदर झोला काटकर अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. कुंदन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह पुराना बाजार के पीएनबी बैंक पहुंचे थे. वह एक कंपनी का डीलरशिप लेकर धनबाद में व्यवसाय कर रहे हैं. उनके पास एक लाख 80 हजार रुपये थे.
कैसे घटी घटना : कुंदन साहू बैंक में पैसा जमा करने के लिए पहुंचे थे. उनके पास कुल एक लाख 80 हजार रुपये थे. पैसा जमा करने के लिए फार्म भरने से पहले वह बैंक में बैठकर पैसे गिन रहे थे. इसमें 100 रुपये की दो गड्डी जो तीस हजार रुपये थी और बाकी 500 रुपये की गड्डी थी जो डेढ़ लाख रुपये थे. सारे पैसे गिनने के बाद वह फार्म भर रहे थे. और पैसे से भरा झोला बगल की सीट पर रखा दिया था. इस दौरान बगल में बैठ कर दो अज्ञात युवकों ने ब्लेड से उनका झोला काट लिया और डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये.
कुंदन साहू जब काउंटर पर पहुंचे तो उन्होंने अपना झोला कटा हुआ पाया और उसमें मात्र तीस हजार रुपये ही थे. पहले तो उन्हें लगा कि उनके पैसे कहीं गिर गये है मगर जब थोड़ी देर खोजने के बाद उन्हें पैसे नहीं मिले तो मामले की शिकायत बैंक मैनेजर से की. बैंक मैनेजर ने भी खोजबीन की मगर कुछ नहीं मिला. व्यवसायी कुंदन साहू ने बैंक प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. कहां कि बैंक में कोई गार्ड नहीं होने की वजह से उनके साथ ऐसी घटना घटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें