गोविंदपुर : प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल के गोविंदपुर स्थित बिरला टायर गोदाम में शुक्रवार की शाम शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. हादसे में करोड़ों की क्षति हुई है.
Advertisement
टायर गोदाम में आग से करोड़ों का नुकसान
गोविंदपुर : प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल के गोविंदपुर स्थित बिरला टायर गोदाम में शुक्रवार की शाम शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. हादसे में करोड़ों की क्षति हुई है. जिस परिसर में आग लगी, उसमें बिरला टायर का सीएंडएफ कार्यालय, श्रीराम सेल्स का कार्यालय, शिव शंभु कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, टाटा शक्ति, […]
जिस परिसर में आग लगी, उसमें बिरला टायर का सीएंडएफ कार्यालय, श्रीराम सेल्स का कार्यालय, शिव शंभु कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, टाटा शक्ति, जीसी शीट, टाटा पाइप, टाटा टिस्कॉन, जियो कंपनी का कार्यालय एवं उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक की शाखा है. घटना संध्या पांच बजे की है.
दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों तथा पानी के 10 टैंकरों ने रात 10 बजे आग पर काबू पाया. टायर गोदाम के पीछे श्री अग्रवाल का मकान है. वहीं आगे सभी कार्यालय हैं.
घटनास्थल की बगल में ही सरकारी गोविंदपुर टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल है. आग इतनी भीषण थी कि धीरे-धीरे पीछे के मकान एवं आगे के कार्यालय की ओर बढ़ने लगी.
दो घंटे के बाद दमकल की टीम आग बुझाने पहुंची, लेकिन कुछ ही देर में पानी समाप्त हो गया. इसके कुछ ही देर बाद दमकल की दो और गाड़ियां आ गयीं.
इसी बीच श्री अग्रवाल ने पानी के कई टैंकरों को बुलवा लिया. भयभीत श्री अग्रवाल के परिजन जहां घर से बाहर निकल आये, वहीं उनके श्रीराम सेल्स कार्यालय, उज्जीवन स्मॉल फाइनांस बैंक एवं जियो कंपनी कार्यालय के सभी कर्मी भी बाहर आ गये.
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस बल के साथ आग बुझाने में देर रात तक लगे रहे. सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एसडीएम राज महेश्वरम भी यहां पहुंचे.
दमकल टीम ने श्रीराम सेल्स कार्यालय, जियो कार्यालय एवं उज्जीवन बैंक की ओर एवं मकान की ओर तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाया, लेकिन टायर गोदाम में यह आग काफी तेजी से लगी थी. श्रीराम सेल्स के कार्यालय में अगलगी से काफी क्षति हुई है.
यहां लाखों के साजो-सामान थे. दो काॅन्फ्रेंस हाॅल, कई छोटे कार्यालय, सोफा एवं दर्जनों कंप्यूटर की क्षति होने की सूचना है. अगर समय पर बिजली नहीं कटती एवं दमकल नहीं पहुंचती तो क्षति अधिक होती. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर एवं धनबाद के दर्जनों उद्योगपति यहां पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement