धनबाद और सीतामढ़ी के बीच होगा परिचालन
धनबाद : धनबाद-सीतामढ़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेन होली के बाद चलेगी. इसकी मांग यहां होली के पहले की जा रही थी. लेकिन इसीआर होली के दो दिन बाद इसे शुरू करने का फैसला किया है. इससे बिहार से होली मना कर लौटने वालों को तो लाभ होगा, लेकिन धनबाद के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.
23 व 30 को चलेगी ट्रेन : गाड़ी संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 मार्च, शनिवार को धनबाद से 18.30 बजे खुलेगी और रविवार को 07.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03228 सीतामढ़ी – धनबाद स्पेशल, सीतामढ़ी से 23 एवं 30 मार्च (रविवार) को 9.30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात्रि 23.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी एक, थर्ड एसी दो, स्लीपर क्लास आठ व साधारण बोगी के नौ डिब्बे होंगे.
जसीडीह, झाझा समस्तीपुर होते हुए चलेगी ट्रेन :
ट्रेन संख्या 03327 धनबाद-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन धनबाद से 18.30 बजे खुलेगी, बराकर 19.12 बजे, चितरंजन 19.48 बजे, मधुपुर 20.30 बजे, जसीडीह में 21.20 , झाझा 22.10, झाझा 22.10, किउल 23.40, बरौनी 02.40, बछवारा 03.22, दलसिंहसराय 03.36, समस्तीपुर 04.03, लहेरिया सराय 05.05, दरभंगा 05.25, कमतौल 05.55, जनकपुर रोड 06.20 व सीतामढ़ी 07.30 बजे पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 03328 सीतामढ़ी धनबाद स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 09.30 बजे, जनकपुर रोड 09.50, कमतौल 10.15, दरभंगा 11.25, लहेरिया सराय 11.40, समस्तीपुर 12.35, दलसिंह सराय 12.58, बछवारा 13.13, बरौनी 13.50, किउल 17.03, झाझा 19.40, जसीडीह 20.20, मधुपुर 20.53, चितरंजन 21.40, बराकर 22.18 व धनबाद 23.45 बजे पहुंचेगी.