धनबाद : धनबाद थाना अंतर्गत पुलिस लाइन सीएमपीएफ गेट के पास एक मछली दुकान के गल्ले से पैसे चुराने के आरोप में मयरापाड़ा निवासी राहुल राम की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि बाद में समझौता कर राहुल को थाना से छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि मयरापाड़ा के गणेश दे सीएमपीएफ गेट के पास मछली की दुकान लगाते हैं.
मंगलवार पूर्वाह्न 11-30 बजे राहुल व उसका दोस्त हेतन कुमार वहां आया और गणेश दे के गल्ले से चार हजार रुपये लेकर भागने लगा. इस बीच वहां खड़े लोगों ने राहुल को पकड़ा और धुनाई कर दी. वहीं हेतन भागने में सफल रहा. शाम को दोनों पक्षों के समझौता करने के बाद राहुल को छोड़ दिया गया.