धनबाद : गढ़वा जिला के रंका मोड़ पर स्थापित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा समेत राजेश्वर सिंह यादव, कुमार संभव, रामजी भगत, अनवर शमीम, पप्पू तिवारी, गोपाल धारी, कामता पासवान, मनोज पांडेय, संदीप कुक्कू, उमाशंकर चौहान आदि मौजूद थे. केंदुआ. केंदुआ में भी कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया. नेतृत्व धनबाद जिला कांग्रेस (अनुसूचित) के जिलाध्यक्ष राजू दास कर रहे थे. योगेंद्र सिह योगी, राम गोपाल भुवानिया, मंटू दास सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.