धनबाद : अक्सर धनबाद मंडल कारा में बंद कैदियों से बाहर बैठे लोगों की कथित बातचीत की वायरल ऑडियो पर उस समय मुहर लगती दिखी जब बुधवार की देर रात धनबाद मंडल कारा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कैदी वार्ड से एक मोबाइल फोन बरामद किया. बिना सिम का यह मोबाइल फोन चालाकी के […]
धनबाद : अक्सर धनबाद मंडल कारा में बंद कैदियों से बाहर बैठे लोगों की कथित बातचीत की वायरल ऑडियो पर उस समय मुहर लगती दिखी जब बुधवार की देर रात धनबाद मंडल कारा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कैदी वार्ड से एक मोबाइल फोन बरामद किया. बिना सिम का यह मोबाइल फोन चालाकी के साथ टीवी और सेट टॉप बॉक्स के बीच छुपा कर रखा गया था. सैमसंग कंपनी के इस मोबाइल फोन को मंडल कारा के डी ब्लॉक के पांच नंबर वार्ड से बरामद किया गया.
इसके साथ ही भारी मात्रा में तंबाकू, गुटखा भी बरामद किया गया. देर रात तक जारी इस छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार और सीओ प्रकाश कुमार कर रहे थे. बाद में मोबाइल सेट बरामद होने की सूचना पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय भी मंडल कारा पहुंच गये.
सामान्य वार्ड में मिला फोन : मंडलकारा में बरामद मोबाइल के संबंध में बताया जा रहा है कि डी ब्लॉक के जिस पांच नंबर वार्ड में मिला है, वहां कोई वीआइपी कैदी नहीं है. इस वार्ड में सभी सामान्य कैदी ही रहते हैं. इनके साथ कारा के सभी वार्ड से भारी मात्रा में खैनी, सिगरेट के पैकेट और चिनौटी भी बरामद किये गये हैं. धनबाद मंडल कारा में पहली बार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छापेमारी के बाद सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने मोबाइल सेट की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बरामद समानों की जब्ती सूची तैयार कर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.