धनबाद : बाइक से कोयला ढोने वाले दस लोगों को बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार को बैंक मोड़ चौक से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में अमित साहनी (केंदुआडीह), उपेंद्र यादव (तेतुलत्ल्ला), गोपी कुमार (गोधर), कन्हैया (गोधर), शंकर यादव (गोधर), हरेंद्र तिवारी (धनसार), अभिषेक सिंह (धनसार), मनोज साव (तेलीपाड़ा), अशोक रजक (बलियापुर), विनोद साहनी (जामताड़ा) शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने दस बाइक पर लदा पौने दो टन कोयला भी बरामद किया है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
बाइक से कोयला ले जाते दस गिरफ्तार, जेल गये
धनबाद : बाइक से कोयला ढोने वाले दस लोगों को बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार को बैंक मोड़ चौक से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में अमित साहनी (केंदुआडीह), उपेंद्र यादव (तेतुलत्ल्ला), गोपी कुमार (गोधर), कन्हैया (गोधर), शंकर यादव (गोधर), हरेंद्र तिवारी (धनसार), अभिषेक सिंह (धनसार), मनोज साव (तेलीपाड़ा), अशोक रजक (बलियापुर), विनोद साहनी […]
एसएसपी के निर्देश का हो रहा पालन : थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोयला चोरी रोकना उनकी प्राथमिकता है. कोयला चोरी व अवैध शराब की बिक्री को रोकने के एसएसपी के निर्देश का वह पालन कर रहे हैं. इससे पूर्व भी साइकिल पर कोयला ढोने वालों को गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement