धनबाद : सरस्वती पूजा के दौरान छेड़खानी की घटनाएं घटी तोक्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई होगी. इसे लेकर विशेष शाखा के अवर सचिव का निर्देश धनबाद एसएसपी किशोर कौशल को आया है. एसएसपी ने इस बाबत जिला के सभी थानेदारों को पूजा के दौरान विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया है.
बताया कि सरस्वती पूजा 10 फरवरी को है. 48 घंटे के अंदर सभी प्रतिमाओं का विसर्जन करा देना है. सरस्वती पूजा में लाइसेंस का कोई प्रावधान धनबाद में नहीं होने के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसके बावजूद हर पूजा पंडाल में पुलिस की सुरक्षा प्रदान की जायेगी.
चंदा वसूली पर रहेगी विशेष नजर: अवर सचिव के निर्देशानुसार चंदा वसूली करने वालों पर भी पुलिस को विशेष ध्यान देना होगा. सरस्वती पूजा में सड़क पर चंदा के नाम पर वसूली से लोगों को परेशानी होती है. सड़क पर जाम भी लग जाता है. ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीजे बजाने पर भी रोक : अवर सचिव के निर्देशानुसार पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर भी रोक रहेगी. किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजने की सूचना पर थानेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर भी एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है. सभी थानेदारों से उनके थाना क्षेत्र में होने वाले पूजा पंडाल की लिस्ट मांगी गयी है.