7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : बीसीसीएलकर्मी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की छिनतई

धनबाद : धनबाद में बाइक सवार अपराधी आये दिन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की दोपहर बारह बजे सरायढेला थाना अंतर्गत कोयला नगर गोल चक्कर के पास से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कोयला नगर निवासी से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित मनन यादव बीसीसीएल में कार्यरत हैं और कोयला […]

धनबाद : धनबाद में बाइक सवार अपराधी आये दिन छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की दोपहर बारह बजे सरायढेला थाना अंतर्गत कोयला नगर गोल चक्कर के पास से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने कोयला नगर निवासी से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये. पीड़ित मनन यादव बीसीसीएल में कार्यरत हैं और कोयला नगर में ही बीसीसीएल ए टाइप क्वार्टर में ही रहते हैं. मनन यादव ने स्टेट बैंक की कोयला नगर शाखा से डेढ़ लाख निकाले थे.

उन्होंने पैसे बैग में डालकर कैरियर में फंसाया और साइकिल से घर जा रहे थे. जब वह गोल चक्कर स्थित काली मंदिर और दुर्गा मंदिर के बीच में पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार ने धक्का देकर साइकिल गिरा दिया और बैग लेकर स्टील गेट की तरफ तेजी से भाग गये.

पीड़ित के अनुसार यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वे गाड़ी का नंबर भी नोट नहीं कर पाये. मनन यादव के मुताबिक बाइक पर दो लोग थे. बाइक चालक ने काले रंग की हेलमेट पहन रखी थी. जबकि पीछे बैठे बाइक सवार ने गमछे से मुंह ढंक रखा था.

दरोगा जी भी लुट गए…: एसएसपी कार्यालय से महज 20 मीटर दूर स्थित ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप से बीते सोमवार को ही बाइक सवार उचक्कों ने अंगार पथरा के एएसआई शंभुराम से 50000 रुपये छीन लिये थे. इधर गत 23 जनवरी को हीरापुर स्थित एसडीओ आवास के पास से पटना के एक अलकतरा कांट्रेक्टर दिलीप सिंह से अपराधियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के बहाने 1 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए थे.
पुलिस हो रही नाकाम
हालांकि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना के दर्ज होने की बात की जा रही है. पर यह भी बताया जा रहा है कि चेहरा ढंके होने की वजह से लुटेरों की पहचान नहीं हो पा रही है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि छिनतई की किसी भी घटना का उद्भेदन अबतक पुलिस ने नहीं किया है. हर घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अपराधियों को पकड़ने के दावे तो करती है, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात होता है .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel