निगम बोर्ड की बैठक में छायी रही आधी आबादी
Advertisement
…और बैठक में फूट-फूट कर रो पड़ी महिला पार्षद
निगम बोर्ड की बैठक में छायी रही आधी आबादी कहा कि महिला पार्षदों को नहीं दी जाती तरजीह धनबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को डीआरडीए सभागार में हुई. महिला पार्षदों ने खुल कर अपनी बातों को रखा. उनका एक ही सवाल था कि हमारी बातों को तरजीह नहीं दी जाती. चार साल […]
कहा कि महिला पार्षदों को नहीं दी जाती तरजीह
धनबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक मंगलवार को डीआरडीए सभागार में हुई. महिला पार्षदों ने खुल कर अपनी बातों को रखा. उनका एक ही सवाल था कि हमारी बातों को तरजीह नहीं दी जाती. चार साल बीत गये और हमलोगों के वार्ड में विकास के नाम पर खानापूर्ति की गयी. जो सात हजार मानदेय मिलता है वह पैड व कलम खरीदने में खर्च हो जाता है.
स्थिति यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय या अन्य कोई योजना हो, अब लोग हमलोगों से अनुशंसा भी नहीं करवाते और सीधे निगम पहुंच जाते हैं. जब हमलोगों का अस्तित्व ही नहीं रहेगा तो पार्षद बने रहने का क्या औचित्य है. वार्ड नंबर 16 की पार्षद मौसमी कुमारी विवाह मंडप का मामला उठाते ही फूट-फूट कर रोने लगी. कहा कि महिला पार्षद हैं इसलिए हमलोगों की मान-प्रतिष्ठा नहीं है क्या. विवाह भवन का काम शुरू होगा या नहीं बाताइए. जब विवाह भवन व व्यायामशाला का काम शुरू हो गया तो फिर क्यों रोका गया.
अगर काम शुरू नहीं हुआ तो जनता के सामने हम पार्षदों की क्या हैसियत रह जायेगी. वार्ड नंबर 13 की पार्षद करमी देवी ने अपने वार्ड का मामला रखते हुए कहा कि इस वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. पार्षदों का क्या काम रह गया है. सात हजार मानदेय में पैड में लिखते-लिखते पैसा खत्म हो जाता है. वार्ड नंबर 17 की तरन्नुम वारसी ने कहा कि वार्ड में 42 किमी रोड आज भी मिट्टी का है. कुछ काम नहीं हो रहा है. न तो शौचालय का काम हो रहा है और न ही सड़क व नाली का. इसी तरह कई महिला पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्या उठायी.
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने वार्ड नंबर 16 में विवाह भवन मामले पर जवाब देते हुए कहा कि पार्षद की अनुशंसा पर यहां विवाह भवन व व्यायामशाला का टेंडर फाइनल किया गया. अब बीसीसीएल रोड़े अटका रहा है. बीसीसीएल ने निगम को दिये पत्र में स्पष्ट कहा है कि यह जमीन जेरेडा को स्थानांतरित कर दिया गया है. ऐसे में विवाह भवन कैसे बनाना संभव है. वार्ड नंबर 17 में सड़क मामले पर मेयर ने कहा कि कनीय अभियंता सड़क का प्राक्कलन तैयार कर रहा है. जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement