22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : विभाग के अादेश की अनदेखी से क्षतिग्रस्त हो रही पाइपलाइन

धनबाद : सड़क निर्माण या अन्य कार्य करा रही एजेंसी व विभागीय अधिकारियों की गलती का खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है. रविवार को बस्ताकोला में धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए बिजली पोल शिफ्टिंग की ड्रिलिंग के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर तालाब-सा दृश्य बन गया. पाइप क्षतिग्रस्त होने […]

धनबाद : सड़क निर्माण या अन्य कार्य करा रही एजेंसी व विभागीय अधिकारियों की गलती का खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है. रविवार को बस्ताकोला में धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए बिजली पोल शिफ्टिंग की ड्रिलिंग के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर तालाब-सा दृश्य बन गया. पाइप क्षतिग्रस्त होने से जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. वाकया पूरी तरह संवेदनहीनता से जुड़ा है.

ऐसी स्थिति से बचने के लिए जमाडा ने पूर्व में ही एक पत्र जारी किया था, जिसमें पाइप लाइन अन्यत्र शिफ्ट कर ही कार्य आरंभ करने की बात कही गयी थी. विभाग ने चेतावनी दी थी कि आदेश नहीं मानने पर नुकसान का जिम्मेदार विभाग होगा. 15 दिनों पहले जमाडा ने यह रिमाइंडर भेजा, बावजूद कार्य एजेंसियां गंभीरता से नहीं लीं.
जमाडा के टीएम इंद्रेश शुक्ला ने सोमवार को बताया कि पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, सचिव, नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिख आग्रह किया गया था कि सड़क निर्माण से पहले जलापूर्ति लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करा दिया जाये. ऐसा नहीं करने पर होने वाले नुकसान का जिम्मेदार विभाग होगा. विभाग ने शिफ्टिंग के लिए मांगा गया प्रस्ताव भी दे दिया है.
जमाडा की टीम ने किया 27 घरों का सर्वे
धनबाद. जमाडा की टीम ने सोमवार को करकेंद बाजार में 27 घरों का सर्वे किया. अधिकांश से यह शिकायत मिली कि उन्हें जलापूर्ति के एवज में बिल नहीं मिलता है. विभाग ब्याज सहित बिल जमा करने को कह रहा है. वाटर मीटर जल उपभोक्ता के चेंबर में नहीं है. टीम में मो. असलम, सरोज कुमार सिंह, सुरेश नारायण सिंह, रामचरण चौबे तथा त्रिभुवन चौधरी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें