धनबाद : एक प्रेमी को अपनी माशूका की बड़ी बहन के साथ दिल्लगी भरी पड़ गयी. प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह मामला टुंडी का है. पूर्वी टुंडी निवासी लड़के का प्रेम प्रसंग टुंडी निवासी एक लड़की के साथ लगभग 25 दिनों से चल रहा था. लड़की एसएसएलएनटी की स्नातक की छात्रा है जबकि प्रेमी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहा है.
लड़की तीन बहनों में सबसे छोटी है. किसी मुद्दे पर उसकी बहस अपनी बड़ी बहन के साथ हुई. जब उसके प्रेमी को पता चला तो उसने लड़की की बड़ी बहन को फोन करके कहा की तुम मेरी बीवी से झगड़ा क्यों करती हो. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मज़ाक में बीवी कहा था. पर यही बात उस पर भारी पड़ गयी.