भूली : राजपूत विचार मंच धनबाद के केंद्रीय कमेटी की बैठक शुक्रवार को भूली में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सकलदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत विचार मंच धनबाद का वार्षिक सम्मेलन मिलन समारोह आगामी 25 फरवरी को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा.
बैठक में अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सम्मेलन के लिए विश्व स्तरीय महासभा तथा अखिल भारतीय महासभा के कुछ नेताओं से संपर्क भी साधा जा रहा है. जबकि सम्मेलन में जगतगुरु बालमुकुंद जी महाराज ने आने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. बैठक में सर्वसम्मति से युवा राजपूत विचार मंच का भी गठन किया गया, जिसमें भूली के सभी ब्लॉक श्याम नगर, आजाद नगर, जालान कॉलोनी, कोल्डम, बसुरिया सहित नावाडीह के युवाओं को भी शामिल किया जायेगा.
युवा राजपूत विचार मंच के चुनाव के लिए 17 फरवरी को एमपीआइ हॉल में दोपहर एक बजे सभा आयोजित की जायेगी. बैठक में सरजू सिंह, गुप्तेश्वर नाथ सिंह, छोटू सिंह, रमेश सिंह, प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह, कामता सिंह, गजेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, मदन सिंह, सुदर्शन सिंह, महेंद्र सिंह, ललन सिंह, कामेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवि सिंह, प्रमोद सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश आदि उपस्थित थे.