पुटकी : धनबाद प्रखंड के गोपीनाथडीह में गुरुवार कोप्रखंड कांग्रेस की आेर से ‘जन जोड़ो एवं जन संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पासवान व संचालन प्रखंड महामंत्री बिरेन गोप ने किया. मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि आज धनबाद में जो भी इंडस्ट्री लगी है, वह कांग्रेस की देन है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को पार्टी में पद मिलने से भाजपाइयों के पेट में दर्द क्यूं हो रहा है? कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राकोमसं के महामंत्री एके झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर राखाल दास के नेतृत्व में विभिन्न दलों को छोड़ करीब एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
कार्यक्रम में विस्थापित एवं पुनर्वास विभाग के जिला अध्यक्ष शुभ्रवरण तिवारी, जिला सचिव विजय पासवान, अनवर शमीम, मनोज सिंह, अमित मोदक, रेहान कादरी, राजू साव, धनबाद प्रखंड के मीडिया प्रभारी प्रसाद निधि, मुस्लिम अंसारी, राखाल दास, शक्ति पाठक, नवीन पासवान, संजय शर्मा, बिट्टू सिंह, दिनेश पासवान, इंद्रजीत महतो, रामाशंकर सिंह, समरेश सिंह, रंजीत गोप आदि मौजूद थे.