22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूली में भारी मात्रा में देशी-अंग्रेजी शराब जब्त, नये साल के जश्न में खपाने की थी योजना

भूली : भूली पुलिस ने बुधवार को आम बगान क्वार्टर संख्या 413, 319,321 में छापेमारी कर 22 प्लास्टिक बोरा से करीब तीन हजार देशी शराब की पाउच व एक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि व्यापार में संलिप्त अवैध विक्रेता भागने में सफल रहे. पुलिस ने उक्त सभी क्वार्टरों में रह रहे लोगों के […]

भूली : भूली पुलिस ने बुधवार को आम बगान क्वार्टर संख्या 413, 319,321 में छापेमारी कर 22 प्लास्टिक बोरा से करीब तीन हजार देशी शराब की पाउच व एक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि व्यापार में संलिप्त अवैध विक्रेता भागने में सफल रहे. पुलिस ने उक्त सभी क्वार्टरों में रह रहे लोगों के खिलाफ 272, 273, 290 भादवि और 34 आइपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
यह जानकारी भूली ओपी में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भूली ओपी पुलिस ने बुधवार को आम बगान क्षेत्र के तालाब के समीप विभिन्न क्वार्टरों में और एक कचिया मकान में छापेमारी की.
भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि नये साल में क्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप को खपाने को लेकर देशी व अंग्रेजी शराब को छुपा कर इन क्वार्टरों में रखा गया था. उक्त क्वार्टर में रहने वाले सुरेश पासवान, अमित सिंह, उदय पासवान और आरिफ मियां पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें