- मतदाता पहचान पत्र एवं संयुक्त धारक का पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ
- बैंक एकाउंट संख्या एवं पासबुक
- पैतृक जिले के राजस्व पदाधिकारी से जारी आवास स्वामित्व प्रमाण पत्र
- स्व हस्ताक्षरित लाभुक सहमति पत्र की मूल प्रति
- स्व सत्यापित शपथ पत्र
Advertisement
धनबाद : तीन लाख रुपये से कम आय वाले को निगम देगा फ्लैट
धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले उन लोगों को निगम आवास उपलब्ध करायेगा, जिसके पास अपना घर नहीं है. नगर निगम साढ़े पांच लाख में वन बीएचके का फ्लैट देगा. वैसे लोगों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनका सालाना आय तीन लाख है और वे भाड़ा के मकान में रहते हैं. ऐसे लोगों […]
धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले उन लोगों को निगम आवास उपलब्ध करायेगा, जिसके पास अपना घर नहीं है. नगर निगम साढ़े पांच लाख में वन बीएचके का फ्लैट देगा. वैसे लोगों को योजना का लाभ मिलेगा, जिनका सालाना आय तीन लाख है और वे भाड़ा के मकान में रहते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को नगर निगम का जागरूकता रथ निकलेगा.
शहर में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देगा. पीपीपी मोड पर अपार्टमेंट तैयार होगा. फ्लैट की कीमत लगभग सात से आठ लाख आयेगी. इसमें सरकार की ओर से लाभुक को ढाई लाख रुपया सब्सिडी मिलेगी.
ऑन लाइन आवेदन करना होगा
इच्छुक लाभुक नगर निगम कार्यालय, प्रज्ञा केंद्र या संबंधित वार्ड पार्षद से संपर्क कर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद प्रोजेक्ट के अनुसार लाभुकों का रजिस्ट्रेशन होगा. दो सौ रुपये ड्राफ्ट के साथ नगर निगम में आवेदन करना होगा. प्रोजेक्ट में लाभुकों की संख्या अधिक होने पर लॉटरी के माध्यम से लाभुकों का चयन होगा.
चयनित लाभुक को फ्लैट के लिए 25 हजार रुपये की बुकिंग देनी होगी. इसके बाद फ्लैट की जो कीमत होगी, उसमें ढ़ाई लाख सब्सिडी मिलेगी. इसके बाद जो राशि शेष होगी. उसे चार इंस्टॉलमेंट पर लाभुक को भुगतान करना होगा.
आवास पाने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता
कैंप लगाकर िलये जा रहे हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन लोगों को घर दिया जा रहा है. सालाना तीन लाख से कम आय वाले लोग, जो भाड़ा के मकान में रहते हैं, उनके लिए यह योजना है. ऐसे लाभुक को सरकार ढाई लाख रुपये सब्सिडी देगी. इच्छुक लाभुक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिये जा रहे हैं.
चंद्रमोहन कश्यप, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement