Advertisement
धनबाद : हर्ष सिंह ने मामा से रंजय की हत्या कराने का अपराध स्वीकार किया, रघुकुल में बनी थी योजना, मामा को दिये थे हथियार
धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह ने पुलिस रिमांड के दूसरे दिन मंगलवार को पूछताछ में स्वीकार किया है कि झरिया एमएलए संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या उसी ने करायी थी. उसने मामा व चंदन शर्मा को रंजय की हत्या करने और उसके बाद धनबाद से चले […]
धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह ने पुलिस रिमांड के दूसरे दिन मंगलवार को पूछताछ में स्वीकार किया है कि झरिया एमएलए संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की हत्या उसी ने करायी थी. उसने मामा व चंदन शर्मा को रंजय की हत्या करने और उसके बाद धनबाद से चले जाने को कहा था.
हत्या के लिए पिस्टल व गोली उसने ही मामा को दी थी. हर्ष से राजगंज थाना में पूछताछ की जा रही है. आज हर्ष के अधिवक्ता व परिजनों ने उससे मुलाकात की. पुलिस ने पीएमसीएच लाकर हर्ष का मेडिकल भी कराया है. पुलिस ने हर्ष का बयान लिख लिया है. लेकिन अभी तक स्वीकारोक्ति बयान तैयार नहीं किया गया है.
हत्या के कारण भी बताये : हर्ष ने पुलिस को बताया कि रंजय ने जनवरी, 2017 में कंबाइंड बिल्डिंग के पास उसे रोककर गाली-गलौज किया था और धमकी दी थी.पिस्टल सटा दिया था. रंजय उसकी हत्या करना चाहता था. रंजय के निशाने पर वह और रघुकुल के लोग थे. झरिया विधायक का खासमखास होकर वह काफी बढ़ गया था.
रंजय की हत्या की योजना उसने रघुकुल में बनायी. मौके पर िडप्टी मेयर एकलव्य सिंह, मामा के साथ चंदन शर्मा भी मौजूद था. उसने (हर्ष न) मामा को ब्रेटा पिस्टल दी थी. हर्ष ने पुलिस को यह भी बताया है कि हत्या की योजना की जानकारी किन-किन लोगों को दी थी. मामा काफी दिनों से उसका काम देखा करता था.
पुलिस बुधवार को जेल लौटाने के दौरान कोर्ट में उसका स्वीकारोक्ति बयान जमा करेगी. पुलिस ने हर्ष के बयान का ऑडियो व वीडियो भी बनाया है. वैसे पुलिस जब तक आधिकारिक बयान तैयार नहीं कर लेती है तब तक पूछताछ में आयी बातें वैध नहीं मानी जायेगी.
बेवजह फंसाने का आरोप
हर्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर पूछताछ के दौरान उसे प्रताड़ित किया है. कई सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिये हैं. पुलिस बेवजह रंजय की हत्या में हर्ष को घसीट रही है. हत्या से हर्ष का कोई लेना-देना नहीं है. उसका पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. सोमवार की रात को हर्ष के लोगों ने फोन कर मीडिया वालों को थाना बुलाया था.
बीपी बढ़ा मिला, घबराहट
धनबाद. पीएमसीएच में हर्ष की जांच में उसका बीपी बढ़ा हुआ पाया गया. हर्ष ने डॉक्टरों को सीने में दर्द व घबराहट की शिकायत की. इसके बाद चिकित्सकों ने जांच की. उचित परामर्श दिया. हर्ष के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. वहीं शुभचिंतक भी पीएमसीएच पहुंचे थे. लगभग आधे घंटे के बाद अस्पताल से उसे ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement