Advertisement
कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर होगा क्विज, भारत विकास परिषद की ‘भारत को जानें’ क्विज प्रतियोगिता आज
धनबाद : भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को पूर्वी क्षेत्र के सात प्रांत से विजयी प्रतिभागियों के बीच राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ‘भारत को जानो’ क्विज का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़ पति के तर्ज पर आयोजित होगा. इसमें सभी प्रतिभागियों के पास कंप्यूटर होगा और उसमें सवाल पूछे जायेंगे, […]
धनबाद : भारत विकास परिषद द्वारा रविवार को पूर्वी क्षेत्र के सात प्रांत से विजयी प्रतिभागियों के बीच राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ‘भारत को जानो’ क्विज का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़ पति के तर्ज पर आयोजित होगा. इसमें सभी प्रतिभागियों के पास कंप्यूटर होगा और उसमें सवाल पूछे जायेंगे, जिसका जवाब प्रतिभागी को 20 सेकेंड के अंदर देने होंगे.
यदि वह जवाब नहीं दे पायेंगे तो वह सवाल जनता के बीच जायेगा और जो इसका जवाब देंगे उन्हें पुरस्कार दिया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को राजकमल स्कूल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के पदाधिकारियों ने दी. बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल होंगे.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम शर्मा तथा भारत को जानो के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ तरुण शर्मा कोटा व दिल्ली से आ रहे हैं. मौके पर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार मोर, भारत को जानो के कन्वेनर दीपक रुईया, कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंघानिया, एचआर सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र तुलस्यान, आनंद शर्मा आदि उपस्थित थे.
सात प्रांत से 28 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
क्विज में पूर्वी क्षेत्र के सात प्रांत बंगाल, आेड़िशा, झारखंड, मगध, दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार, कोशी बिहार के 28 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. क्विज के संचालन के लिए दिल्ली से विशेष कर क्विज मास्टर आनंदिता बासु आ रही हैं. क्विज में भारत के गौरवशाली इतिहास से जुड़े सवाल रहेंगे और इसके विजेता को राजस्थान के भिलवाड़ा में 11-12 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय क्विज में भाग लेने का मौका मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement