कतरास : बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर उनकी ही पार्टी की एक नेत्री ने शारीरिक शोषण करने व धमकी देने का आरोप लगाया है.विधायक समर्थक अयोध्या ठाकुर पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज नेत्री ने गुरुवार को अपराह्न तीन बजे थाना गेट के पास केरोसिन उड़ेल आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों की तत्परता से महिला नेत्री की जान बची.
उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पीड़िता भाजपा नेत्री ने 31 अक्तूबर को कतरास थाना में विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक अयोध्या ठाकुर के विरुद्ध शारीरिक शोषण की ऑनलाइन शिकायत की थी. सात नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज थी.
गुरुवार को थाना के समक्ष चले हाइ वोल्टेज ड्रामा के दौरान ढुल्लू महतो का बार-बार नाम लेकर उन पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया तथा जान से मारने की धमकी देने की बात कही. महिला नेत्री ने पत्रकारों को बताया कि कार्रवाई नहीं होने के चलते ही वह आत्मदाह करने आयी थी. वहीं आरोपों के बारे में पूछे जाने पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि अगर उन पर लगाये गये आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई सामने आ जायेगी, तो वह फांसी पर चढ़ जायेंगे. महिला के चरित्र को जनता जानती है.