Advertisement
गोविंदपुर : दुर्घटना में पति-पत्नी व पांच साल के बेटे की मौत
गोविंदपुर बीच बाजार में दस चक्का ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया गोविंदपुर : गोविंदपुर बीच बाजार जीटी रोड पर शनिवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे एक दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक (जेएच10वी /8421) को लोगों ने […]
गोविंदपुर बीच बाजार में दस चक्का ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया
गोविंदपुर : गोविंदपुर बीच बाजार जीटी रोड पर शनिवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे एक दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक (जेएच10वी /8421) को लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.
जंगलपुर (गोविंदपुर) निवासी इम्तियाज अंसारी (27) अपनी पत्नी कमरजहां परवीन (25), पुत्र इफ्तिखार अंसारी (05) एवं छोटे पुत्र इश्तियाक अंसारी (03) के साथ मोटरसाइकिल (जेएच10बीए 3482) पर सवार होकर चचेरी साली की शादी में कुर्मीटांड़ (राजगंज) जा रहे थे.
बीच बाजार जीटी रोड पर ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इम्तियाज और उनके बड़े पुत्र इफ्तिखार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कमरजहां को गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां थोड़ी देर में उसकी भी मौत हो गयी.
छोटा पुत्र इश्तियाक अंसारी बच तो गया परंतु उसे चोटें आयी हैं. पीएमसीएच में इलाज के बाद शाम को उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक खुदिया धाइर टोला का निवासी था. वह मजदूरी का काम करता था. इस घटना के बाद आधा घंटा के लिए जीटी रोड जाम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement