Advertisement
धनसार : चांदमारी हल्दी पट्टी से लोडेड पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार
धनसार : धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में धनसार पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चांदमारी हल्दी पट्टी में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये चारों अपराधियों को अन्यत्र स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआ […]
धनसार : धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में धनसार पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चांदमारी हल्दी पट्टी में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल के साथ चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये चारों अपराधियों को अन्यत्र स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआ थाना क्षेत्र के आरोपी मुकेश वर्मा व किशन उर्फ विशाल डोम सहित अजय विश्वकर्मा और मो मासूम किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसकी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग कई महीनों से अजय विश्वकर्मा के घर में रह रहे थे. मुकेश, मासूम व किशन काली बस्ती गोधर के निवासी हैं. पुलिस ने छापामारी के दौरान अपराधियों के पास जे ऐच 10वी 1849 अपाची व जे एच10बीडी0531 नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है.
अपाची में डीजल कार का नंबर लगा है. पुलिस दोनों बाइक के सत्यापन में भी जुटी हुई है. समझा जाता है कि दोनों गाड़ी चोरी की है. किशन डॉन के खिलाफ बलियापुर थाना में 79/18 धारा 302,34,27 आर्म्स एक्ट, राजगढ़ थाना में कांड संख्या50/17धारा395, धनसार कांड संख्या 214,219/18धारा आर्म एक्ट के अलावे झरिया तथा केंदुआडीह थाना में कई मामले दर्ज हैं.
300 बोतल विदेशी शराब बरामद
धनसार महावीर नगर में रेलवे ट्रैक के पास से शनिवार रात एक बजे डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामीर कर 300 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. दो लोग सोनू साव और बीरू यादव गिरफ्तार किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement