Advertisement
युवक की हत्या कर सुगियाडीह के राजा तालाब में फेंका शव
धनबाद : युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर सुगियाडीह राजा तालाब (सरायढेला) में फेंक दिया. रविवार को छठ घाट की सफाई के दौरान बोरा मिला. उसमें एक युवक की सड़ी-गली लाश थी. काफी दुर्गंध आ रही थी. सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी पुलिस बल के […]
धनबाद : युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर सुगियाडीह राजा तालाब (सरायढेला) में फेंक दिया. रविवार को छठ घाट की सफाई के दौरान बोरा मिला. उसमें एक युवक की सड़ी-गली लाश थी. काफी दुर्गंध आ रही थी. सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की.
बोरा खोला गया लेकिन शव सड़-गल जाने के कारण पहचान नहीं हो पायी. पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि शव लगभग 20 साल के युवक की है. जिले के सभी थानों के अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को सूचना दी गयी है.
क्या है मामला : राजा तालाब के घाट की छठ को लेकर स्थानीय युवक सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बोरा मिला. मृतक के जिस्म पर हाफ पैंट व टी-शर्ट था. पुलिस इसी के सहारे युवक की पहचान में जुटी है. पुलिस यह पता लगी है कि हाल के दिनों में कोई युवक कहीं से लापता तो नहीं है. लाश सड़ी-गली होने के कारण पहचान करना संभव नहीं है. पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि शव 10 दिनों से ज्यादा समय से तालाब में था. आशंका है कि कहीं दूसरे जगह युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से तालाब में फेंक दिया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जख्म व सीने में चोट : सरायढेला पुलिस ने शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. बॉडी अभी पोस्टमार्टम हाउस में ही है. पोस्टमार्टम में युवक के शरीर में कई स्थानों पर जख्म पाया गया है. मौत का करण सीने में गंभीर चोट बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी युवक की हत्या की पुष्टि हुई है.
मनोरम नगर में खोपड़ी मिलने से सनसनी
धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र के मनोरम नगर में शाम को किसी इनसान की खोपड़ी मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी. एस राय के घर के सामने खोपड़ी व शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डी प्लास्टिक में रखी मिली. एक पुरानी चादर समेत अन्य समान भी थे. रिहाइशी इलाके में घर के सामने खोपड़ी मिलने से मुहल्ले में हड़कंप मच गया.
वार्ड पार्षद अशोक पाल व स्थानीय लोगों की सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और खोपड़ी समेत अन्य सामान जब्त कर ले गयी. खोपड़ी को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कह रहे थे. कुछ लोग इसे जादू-टोना तो कुछ लोग किसी सिरफिरे की हरकत बता रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement