Advertisement
नोटबंदी के दूसरे साल पर भाजपा सरकार की जम कर की अालोचना, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पीएम का पुतला फूंका
धनबाद : नोटबंदी के दो साल होने पर धनबाद जिला कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया व रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. नेतृत्व जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. लुबी सर्कुलर रोड से कांग्रेसी जुलूस निकाल रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र […]
धनबाद : नोटबंदी के दो साल होने पर धनबाद जिला कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया व रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. नेतृत्व जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. लुबी सर्कुलर रोड से कांग्रेसी जुलूस निकाल रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नोटबंदी का फैसला जनहित के खिलाफ था.
दो साल पूरे होने के बाद भी लोग परेशान हैं. नोटबंदी के कारण 115 लोगों की जानें चली गयी. 35 लाख लोगों की नौकरियां गयी. 15 लाख मजदूर बेरोजगार हो गये. पूर्व मंत्री मो मन्नान मल्लिक ने कहा कि नोटबंदी देश के इतिहास में काला अध्याय है. नोटबंदी से गरीब मरते रहे और सरकार समर्थक पूंजीपतियों का कालाधन सफेद हो गया. यह सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है.
प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है. नोटबंदी का फैसला पूंजीपतियों का काला धन सफेद करने व किसान-मजदूरों को कमजोर करना था. जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी कर देश को कमजोर किया है. कार्यक्रम को सुल्तान अहमद, संतोष कुमार सिंह, रणविजय सिंह, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, अभिजीत राज, शमशेर आलम, माला झा, बीके सिंह, मनोज सिंह, विवेकानंद चौधरी, बाबू अंसारी, कुमार अभिरव, कुमार गौरव उर्फ सोनू, अनिल साव, हुमायूं रजा, सरिता पाठक, कामत पासवान, सरफुद्दीन अंसारी नेपाली, अक्षयवर प्रसाद, संजय सिंह चौधरी, संजय जायसवाल, रामजी भगत, हरेंद्र शाही, रामनाथ सिंह, पावन मिश्रा, शहजादा हुसैन, वीरेंद्र गुप्ता, इदु अंसारी, डीके सिंह, अवधेश पासवान, डीएन यादव, प्रियव्रत सिंह चौधरी, राहुल राज, इम्तियाज़ अली, संदीप कुमार, मुकेश कुशवाहा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement