Advertisement
धनसार में एलजी सर्विस सेंटर में आग से मची अफरातफरी
धनसार : धनसार थानांतर्गत सांसद आवास के समीप मंगलवार की देर रात एलजी सर्विस सेंटर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. दमकल के पहुंच जाने से आग नहीं फैल सकी. जानकारी के अनुसार धनसार चौक के समीप एलजी सर्विस सेंटर में रात 10 बजे के करीब आग लग गयी. सेंटर के मालिक संजय […]
धनसार : धनसार थानांतर्गत सांसद आवास के समीप मंगलवार की देर रात एलजी सर्विस सेंटर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. दमकल के पहुंच जाने से आग नहीं फैल सकी. जानकारी के अनुसार धनसार चौक के समीप एलजी सर्विस सेंटर में रात 10 बजे के करीब आग लग गयी. सेंटर के मालिक संजय सिंह ने बताया कि आज रात लगभग नौ बजे दुकान बंद कर घर गये थे.
किसी ने फोन पर सूचना दी कि दुकान से धुआं निकल रहा है. लगता है आग लग गयी है. तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. आनन-फानन में दुकान पहुंचा. तब तक आग की लपटें निकलने लगी थी. दमकल आने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई. इस बीच दूसरा दमकल भी पहुंच गया. दोनों दमकलों के जरिये डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया.
जहां आग लगी उसके ठीक पीछे घनी आबादी है. वहां रहने वाले दहशत में आ गये. दीपावली के एक दिन पहले इस अगलगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. आधी रात के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौटी. इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गयी. आग से हुई क्षति का समाचार लिखे जाने तक आकलन नहीं हो पाया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि छह से अाठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement