धनबाद : जानकारी के अनुसार चौबे स्टेशन तथा दसरा हॉल्ट के बीच अप लाइन की पटरी अचानक टेढ़ी हो गयी. घटना अप लाइन के पोल संख्या 358/15 तथा 358/17 के बीच 9.50 बजे की है. ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन ने टेढ़ी पटरी को देख तुरंत चौबे स्टेशन मास्टर को सूचना देकर अप लाइन पर परिचालन बंद कराया.
उसी पटरी से सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. चौबे के स्टेशन मास्टर ने लाल सिग्नल कर सुपर एक्सप्रेस को अपने स्टेशन पर रोक लिया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत धनबाद कंट्रोल को सूचना दिया. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी को बदल दिया. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि चौबे तथा दसरा के बीच पटरी टेढ़ी होने से अप लाइन पर परिचालन ठप हुआ था