Advertisement
बंदूक दिखाकर मुरी में रेलवे गार्ड से लूटपाट
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो में कार्यरत रेलवे गार्ड प्रवीण कुमार के साथ शनिवार की रात करीब ढाई बजे मुरी स्टेशन के होम सिग्नल पर दो-तीन अज्ञात अपराधियनों ने लूटपाट की. अपराधियों ने गार्ड का सामान, नगदी व मोबाइल लूट लिये. रविवार को इसकी सूचना पुरुलिया जीआरपी को देने पहुंचे प्रवीण कुमार से लूटपाट की […]
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो में कार्यरत रेलवे गार्ड प्रवीण कुमार के साथ शनिवार की रात करीब ढाई बजे मुरी स्टेशन के होम सिग्नल पर दो-तीन अज्ञात अपराधियनों ने लूटपाट की. अपराधियों ने गार्ड का सामान, नगदी व मोबाइल लूट लिये. रविवार को इसकी सूचना पुरुलिया जीआरपी को देने पहुंचे प्रवीण कुमार से लूटपाट की जगह चोरी की घटना उल्लेखित कराया गया.
जीआरपी के इस रवैये पर बोकारो रेलवे गार्डों ने नाराजगी जाहिर की. पुरुलिया जीआरपी थाना प्रभारी से जब इस बाबत बात की गयी, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. भुक्तभोगी प्रवीण कुमार ने बताया कि बंडामुंडा गुड्स ट्रेन लेकर शनिवार रात मुरी होम सिग्नल के समीप सवा आठ बजे बोकारो से हटिया के लिए रवाना हुए.
रात करीब ढाई बजे बंदूक (कपडे में ढंका हुआ) दिखा कर मुझसे 1200 रुपया, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया गया. मुरी तथा सिल्ली में इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधक आदि को दी गयी. मुरी जीआरपी ने घटनास्थल पुरुलिया जीआरपी क्षेत्र (तुलीन-मुरी केवल बीच पोल संख्या 355/14-16) में होने की बात कह पुरुलिया जीआरपी में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. रात को आरपीएफ ने खोजी कुत्ते के साथ घटनास्थल की जांच की.
लूटपाट से भयभीत गुड्स गार्डों ने कार्रवाई की मांग की
बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो लोको रनिंग रूम में सोमवार को गुड्स गार्डों की बैठक हुई. शनिवार-रविवार की देर रात गुड्स गार्ड प्रवीण कुमार के साथ मुरी रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल में बंदूक के दम पर हुई लूटपाट पर चर्चा की गयी. गार्डों ने इस घटना के बाद असुरक्षा का भाव व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सहित उच्चाधिकारियों (डीआरएम, डीओएम तथा डीएससी) को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी.
गार्डों ने मांग की कि हर हाल में लूटपाट को अंजाम देने वालों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. भयमुक्त व सुरक्षित माहौल के लिए गुहार लगायी. बैठक में प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राजेश्वर सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, एन के राय, ए के सिन्हा, सी बी ओझा सहित अन्य गार्ड मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement