19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरातियों के हमले से बच कर घर लौट रहा था देवघर का युवक, टीटीइ ने पैसा मांगा तो ट्रेन से लगा दी छलांग

धनबाद : गुजरात से सटे दमन शहर में गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले से बच कर आये देवघर के दुमदुमी निवासी युवक हराधन दास (24) विद्यासागर स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर घायल हो गया. गंभीर अवस्था में युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हराधन के भाई उदय ने बताया कि दमन में […]

धनबाद : गुजरात से सटे दमन शहर में गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले से बच कर आये देवघर के दुमदुमी निवासी युवक हराधन दास (24) विद्यासागर स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर घायल हो गया. गंभीर अवस्था में युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हराधन के भाई उदय ने बताया कि दमन में काम के दौरान वहां के लोग हमले करने लगे.
इससे बच कर हराधन ने आठ अक्तूबर को बांद्रा स्टेशन से पटना के लिए ट्रेन पकड़ लिया. पटना में पहुंचने के बाद टीटीइ ने उसे पकड़ लिया. टीटीइ ने टिकट देख कर आधार कार्ड की मांग की. कार्ड नहीं होने के कारण टीटीइ ने पांच सौ रुपये मांग लिये. इसके बाद देवघर जाने के लिए जन-शताब्दी ट्रेन पकड़ी.
मधुपुर में उतर कर वह विद्यासागर जाने के लिए हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ ली. यहां पर टीटीइ ने बताया कि ट्रेन विद्यासागर में नहीं रुकती है, गलत ट्रेन में चढ़ा इसलिए टीटीइ ने पैसे की मांग की. उदय ने बताया कि इसके बाद भाई ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. इससे दाहिना हाथ टूट गया. सिर में भी गहरी चोटें आयी है.
गुजरात पुलिस के सामने हो रहे हमले
हराधन ने बताया कि दमन में जिस धागा फैक्ट्री में वह काम करता है, वहां काफी संख्या में हिंदीभाषी मजदूर काम करते हैं. वहां भाषा पूछ-पूछ कर हमले किये जा रहे हैं. इस कारण लोग काम छोड़ कर भाग रहे हैं. पुलिस के सामने हमले हो रहे हैं और वह चुप रह रही है. लग रहा है कि पुलिस के संरक्षण में गैरगुजरातियों पर हमला हो रहा है. कहा कि अब वहां शायद ही कोई हिंदीभाषी काम कर पाये. वह कहता है कि सामान छोड़ कर किसी तरह वह वहां से जान बचा कर भागा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें