Advertisement
कतरास में पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज और फायरिंग, डीएसपी घायल
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के भटमुड़ना मोड़ में सोमवार की रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ने लाठीचार्ज किया. लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया. इससे डीएसपी मनोज कुमार घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने दो […]
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के भटमुड़ना मोड़ में सोमवार की रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को ने लाठीचार्ज किया. लेकिन भीड़ ने पथराव कर दिया. इससे डीएसपी मनोज कुमार घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. देर रात ग्रामीण एसपी घटनास्थल पहुंच गये हैं. मामला तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. घटना में पुलिस की काफी फजीहत हुई. जान लेने वाले हाइवा के चालक को भीड़ ने छिपा कर रखा है.
कैसे क्या हुआ : हाइवा ने सब्जी खरीद रहे प्राइवेट चालक राजू चौहान (32) को सोमवार की रात पौने आठ बजे कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद उग्र लोगों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. सब्जी विक्रेता विजय साव की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रतिरोध में उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इससे बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार घायल हो गये.
अन्य कई राहगीर भी चोटिल हो गये. पुलिस व अांदोलनकारियों के बीच घंटों खदेड़ा-खदेड़ी हुई. घंटों पथराव चलता रहा. अंतत: पुलिस ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. बावजूद लोगों में कोई नरमी नहीं आयी. इसके बाद अन्य थाना की पुलिस को बुला लिया गया. सैकड़ों की संख्या में उग्र भीड़ ने पुलिस वालों को ही खदेड़ दिया. पुलिस ने दुकानों में घुस-घुस कर अपनी जान बचायी. पुलिस ने जगह-जगह कैंप कर दिया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
हाइवा चालक को लोगों ने बनाया बंधक
चैतूडीह कोलियरी से कोयला लोड लेकर हाइवा नंबर जेएच10एडब्लू-9591 एमपीएल के लिए जा रहा था. इसी दौरान भटमुड़ना मोड़ के पास हादसा हो गया. वाहन ने राजू को बीच के चक्के से बाइक सहित कुचल दिया. घटना के बाद आनन-फानन में लोग उसे निचितपुर क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पिटाई कर बंधक बना लिया है.
कब क्या हुआ
7.45 बजे : हाइवा ने ड्राइवर राजू को कुचला
7.50 बजे : लोग राजू को अस्पताल ले गये
8.00 बजे : कतरास पुलिस मौके पर पहुंची
8.10 बजे : हाइवा वाहनो को उग्र भीड़ ने निशाना बनाना शुरू किया
8.20 बजे : मौत की खबर के बाद उग्र भीड़ ने सब्जी दुकान में लगायी आग
8.30 बजे : जगह-जगह से लोग भटमुड़ना पहुंच गये
8.45 बजे : बाघमारा डीएसपी व अन्य थानों की पुलिस पहुंची
9.00 बजे : पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया
9.10 बजे : भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया
9.15 बजे : पुलिस ने एक राउंड हवाई फायरिंग की
9.20 बजे : फायरिंग के बाद पथराव तेज हुआ
9.30 बजे : पुलिस ने फिर एक राउंड फायरिंग की
9.40 बजे : मेहताडीह की तरफ से उग्र भीड़ ने पथराव करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया
10. बजे : पुलिस छिप गयी.
10.30 बजे : ग्रामीण एसपी व मुख्यालय से फोर्स भटमुड़ना पहुंचा
11.बजे: भटमुड़ना, आकाशकिनारी सहित अन्य इलाकों की बिजली गुल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement