21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 30 तक पूरा करें काम, नहीं तो होगी कार्रवाई : संयुक्त सचिव

धनबाद : नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रतन शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को निरीक्षण किया. लेटलतीफी पर निगम अधिकारियों व संवेदक को फटकार लगायी. रतन ने संवेदक को 30 अक्तूबर तक हर हाल में कार्य पूरा कर लेने की […]

धनबाद : नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव एके रतन शनिवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने निगम के अधिकारियों के साथ राजेंद्र सरोवर (बेकारबांध) में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों को निरीक्षण किया. लेटलतीफी पर निगम अधिकारियों व संवेदक को फटकार लगायी.
रतन ने संवेदक को 30 अक्तूबर तक हर हाल में कार्य पूरा कर लेने की हिदायत दी. 30 तक काम पूरा नहीं होने के बाद संवेदक पर कार्रवाई की चेतावनी दी. संयुक्त सचिव ने तालाब से निकाली गयी गाद की भी जानकारी ली. मौके पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, निगम के मुख्य अभियंता एसके सिन्हा आदि पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि लगभग 3.3 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ था, 11 माह की जगह काम को डेढ़ वर्षों में भी पूरा नहीं किया गया है.
पार्क व गैलरी का निरीक्षण : संयुक्त सचिव ने सरोवर के निर्माणाधीन पार्क व गैलरी का निरीक्षण किया. लगायी जा रही सामग्री को भी देखा. मुख्य अभियंता से उन्होंने क्वालिटी पर जोर देने को कहा. तालाब के बगल से बन रहे नाला को देखा, इसके पानी निकासी की जानकारी ली.
समीक्षा बैठक : नगर निगम सभी योजनाओं में पीछे
निरीक्षण के बाद संयुक्त सचिव ने निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पार्क सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा हुई. संयुक्त सचिव ने अब तक के विकास कार्यों की धीमी गति को देख कर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा की पिछली बैठक में 21 विकास के बिंदुओं पर चर्चा की गयी थी, लेकिन इन सभी बिंदुओं पर कोई बेहतर काम नहीं हो पाया है. ऐसे में विकास कार्य समय पर पूरा कैसे हो सकते हैं. निगम के अधिकारियों ने अपनी-अपनी दलीलें दी.
स्वयं सहायता समूह को 10-10 हजार
बैठक के बाद नगर निगम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 10-10 हजार रुपये प्रदान किये गये. संयुक्त सचिव ने कहा कि यह राशि लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जा रही है. जो राशि मिल रही है, उससे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना है. बिजनेस को कैसे डेवलप करें, इसका ध्यान रखना है. काम शुरू करने के बाद लाभुकों को निगम की ओर से और पैसा मिलेगा, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कहा कि पैसे के दुरुपयोग नहीं करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें