Advertisement
28 सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ धनबाद स्टेशन परिसर
धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में तीसरी आंख से निगरानी शुरू हो गयी है. प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. फिलहाल 28 कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं. जबकि 20 और कैमरे लगाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय हाजीपुर भेजा गया है. अब धनबाद स्टेशन की तमाम […]
धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में तीसरी आंख से निगरानी शुरू हो गयी है. प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. फिलहाल 28 कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाये गये हैं. जबकि 20 और कैमरे लगाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय हाजीपुर भेजा गया है. अब धनबाद स्टेशन की तमाम गतिविधियों पर आरपीएफ नजर रख पायेगा. कैमरे का कंट्रोल रूम आरपीएफ पोस्ट के ऊपर बनाया गया है.
यहां हर कैमरे का पिक्चर आता है. कैमरे का ट्रायल चल रहा है. कंट्रोल रूम में बैठने वाले जवानों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखकर कार्यवाही कर सकें और यदि किसी तरह की आपराधिक घटना होती है तो वह अपने जवान व पदाधिकारी को उसी समय सूचना दे सकें. एक सप्ताह के बाद यह सीसीटीवी कैमरा व कंट्रोल रूम पूरी तरह से आरपीएफ के हवाले होगा.
प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर कैमरा : सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया, साधारण टिकट घर से लेकर पार्किंग व पैदल पुल पर कैमरा लगाया है. ये कैमरे लगभग एक किलो मीटर तक के फुटेज को अच्छे से कैद कर लेंगे. फिलहाल यह सुविधा धनबाद रेल मंडल के धनबाद स्टेशन पर बहाल की गयी है. जल्द ही निर्भया फंड से गोमो, कोडरमा, सिंगरौली, चोपन, गढ़वा, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, डालटेनगंज, हजारीबाग रोड व रेणुकुट में भी कैमरे लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement