28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरी भूमिका निभा रही है आजसू : रवींद्र

धनबाद : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा है कि आजसू अभी पक्ष व विपक्ष के दोहरी भूमिका निभा रही है. रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजसू सरकार में है. वैसे आजसू यहां […]

धनबाद : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा है कि आजसू अभी पक्ष व विपक्ष के दोहरी भूमिका निभा रही है. रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजसू सरकार में है. वैसे आजसू यहां भाजपा के विचारों के साथ चलने को बाध्य नहीं है.
आजसू की अपनी राजनीति है. मौजूदा स्थिति में आजसू पर इतना ही कहा जा सकता है कि पार्टी दोहरी भूमिका में है. सरकार में रह कर भी विरोध का राजनीति भी कर रही है. डॉ. राय बोले कि झारखंड में गैर भाजपा दलों की मानसिकता झारखंड को तोड़ कर यानी सामाजिक विग्रह की राजनीति करने की है. सिर्फ अपने कुनबे को जिताने की सोच है.
यह सही नहीं है. इससे झारखंडवासियों को सचेत हो जाना चाहिए. झारखंड को आंतरिक रूप से विभाजित करने वाली शक्तियां सक्रिय हैं. इनके खिलाफ लोग इसलिए बोलने से बचते हैं कि खास कुनबा नाराज न हो जाये. कांग्रेस की सोच और स्थिति भी क्षेत्रीय दल जैसी है. जबकि आज आवश्यकता मुख्यधारा से जुड़ कर काम करने की है.
बिजली संकट से जल्द मिलेगी निजात : डॉ राय ने कहा कि बिजली संकट से हो रही परेशानी से सरकार अवगत है. वैसे बिजली विभाग मुख्यमंत्री के पास है. पहली बार बिजली विभाग में सुधार की दिशा में सरकार ने पहल की है. सीएम ने स्वयं दिसंबर तक का समय लिया है. बिजली की आधारभूत संरचना में परिवर्तन हो रहा है. अब आंधी-बारिश से बिजली नहीं कटेगी. डीवीसी के बकाया का भुगतान होगा. कहा कि उपभोक्ताओं के पास भी बिजली विभाग का करोड़ों रुपया बकाया है. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें