धनबाद: धनबाद में कोयला चोरी रोकने के लिए दस स्थानों पर बन रहे चेक पोस्ट एक पखवारा के भीतर काम करने लगेंगे. सभी चेक-पोस्ट पर जीपीएस युक्त टैब रहेगा, जिसमें वाहनों के बारे में पूरी जानकारी होगी.
गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में जल्द से जल्द चेक पोस्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसपी हेमंत टोप्पो, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, डीएफओ सतीश चंद्र राय, एसी विनय कुमार राय, डीटीओ रविराज शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में चेक-पोस्ट को ले कर रूप-रेखा तैयार की गयी. दस जून को कोयला भवन में चेक -पोस्ट को ले कर एक वृहद कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें जिले के सभी 52 थाना के थाना प्रभारी, बीसीसीएल, वन, खनन, परिवहन एवं वाणिज्य कर विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी विभाग अपनी ओर से पावर प्रजेंटेशन देंगे.
हर वाहन की होगी जांच
सभी चेक -पोस्ट पर जीपीएस युक्त टैब रहेगा. गाड़ी का नंबर डालते ही उक्त वाहन के टैक्स, चालान, गाड़ी पर लदे सामान के वजन सहित अन्य जानकारी मिल जायेगी. इस डाटा से वाहन को जारी कागजात का मिलान कराया जायेगा. इसके अलावा एसडीएम की अध्यक्षता में एक उड़न दस्ता टीम भी बनायी गयी है. यह टीम जगह-जगह औचक छापामारी कर कोयला चोरी रोकेगी.