घनुडीह : घनुडीह ओपी क्षेत्र के बंद ललित पेट्रोल पंप के समीप स्थित अमित लाइट डेकोरेशन में गुरुवार की अलसुबह करीब तीन बजे रहस्यमय ढंग से आग लग गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पाकर फायर ब्रिगेड व बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले डेकोरेटर के संचालक भोला चौहान को दी. जब तक संचालक व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा, आग भयानक हो चुकी थी. लपटें दुकान के एसबेस्टस तोड़ कर छत पर से निकल रही थी. सूचना पाकर घनुडीह ओपी प्रभारी केदार गोश्वामी घटनास्थल पहुंचे.
Advertisement
डेकोरेटर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक
घनुडीह : घनुडीह ओपी क्षेत्र के बंद ललित पेट्रोल पंप के समीप स्थित अमित लाइट डेकोरेशन में गुरुवार की अलसुबह करीब तीन बजे रहस्यमय ढंग से आग लग गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पाकर फायर ब्रिगेड व बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले डेकोरेटर के संचालक भोला चौहान को दी. जब तक संचालक […]
घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन वाहन ने आग पर काबू पाया. दुकान संचालक भोला चौहान ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने आवास बेलगाड़िया चले गये थे. रात तीन बजे घनुडीह के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी. कहा कि दुकान से सटा हुआ गोदाम में रखा हुआ सोफा सेट, डनलप की 50 कुर्सियां, दो बड़ा साउंड बॉक्स, कालीन, दरी, तिरपाल, ऐम्फलिफायर मशीन, फीता कुर्सी आदि करीब तीन लाख का सामान जल कर खाक हो गया. इससे भरी नुकसान हुआ है. गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था. दुकान संचालक ने अाशंका जतायी कि संभवतः किसी असामाजिक तत्व का यह काम है. घनुडीह में नशेड़ी युवकों की संख्या भी हाल के दिनों में बढ़ गयी है.
मुआवजा की मांग
घटना की जानकारी पाकर झरिया डेकोरेटर संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता, गुड्डू साव, बबलू के अलावा धनबाद, जोड़ापोखर, भूली संघ के पदाधिकारी घनुडीह पहुंचे. डेकोरेटर संचालक से घटना की जानकारी ली. संघ के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र आग लगने के कारण का पता लगा कर आपदा विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
आग के कारण का पता लगाया जा रहा है
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अगर किसी शरारती तत्व का यह काम है, तो उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
केदार गोस्वामी, ओपी प्रभारी, घनुडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement