धनबाद : एनएच-टू और एनएच 32 के चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को एसडीओ अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि एनएच-टू पर सरकारी जमीन पर स्थित निजी संरचनाओं को हटाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जबकि एनएच 32 पर अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी तथा भूमि उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि पर निजी संरचनाओं के सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है.
साथ ही राशि का डिमांड भी एनएचएआइ को भेजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि परियोजना के कार्य में विलंब ठीक नहीं है, इसलिए इस सप्ताह सरकारी जमीन से निजी संरचनाओं को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी गोविंदपुर, अंचलाधिकारी निरसा व एनएचएआइ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
