17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मित्र बन राजेंद्र सिंह ने धोखा दिया : ददई

धनबाद : इंटक विवाद समाप्त करने के नाम पर राजेंद्र सिंह पहले मित्र बने. फिर रेड्डी से मिलकर दोनों ने चकमा दिया, धोखा दिया. जबकि राजेंद्र सिंह से मेरा कोई विरोध नहीं है. विरोध रेड्डी से है. ये बातें रविवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए इंटक (ददई गुट) के अध्यक्ष चंद्रशेखर […]

धनबाद : इंटक विवाद समाप्त करने के नाम पर राजेंद्र सिंह पहले मित्र बने. फिर रेड्डी से मिलकर दोनों ने चकमा दिया, धोखा दिया. जबकि राजेंद्र सिंह से मेरा कोई विरोध नहीं है. विरोध रेड्डी से है. ये बातें रविवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए इंटक (ददई गुट) के अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने कही.
इस मौके पर ललन चौबे गुट आरसीएमएस के अध्यक्ष एचएन चटर्जी अपने समर्थकों के साथ ददई गुट में शामिल हुए. चटर्जी ने कहा कि हमने कमेटी को भंग कर दिया है. इस मौके पर महामंत्री एनजी अरुण, कोषाध्यक्ष आरएन चौबे, उपाध्यक्ष कालीचरण यादव, सुरेंद्र पांडे, विकास पाठक, लक्ष्मण तिवारी समेत काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.
दुबे ने कहा कि राजेंद्र सिंह ने कहा कि रेड्डी जी से बात हो गयी है. हमलोग उनसे मिलने हैदराबाद चलेंगे. पूरी बात वहीं होगी. हम उनके साथ 26 जून को हैदराबाद गये. वहां तय हुआ कि 12 से 14 जुलाई तक दिल्ली में बैठ कर सारी चीजें तय कर ली जायेगी. दिल्ली गये. पर रेड्डी नहीं आये.
जेबीसीसीआइ में इंटक की सीटें बेच दी: दुबे ने कहा कि दसवें जेबीसीसीआइ में रेड्डी और राजेंद्र सिंह ने 6 से 4 सीट का सौदा कर मजदूरों को बेच दिया. सरकार से मिल कर एक सीट बीएमएस और एक सीट एचएमएस को दे दिया. दोनों मिलकर कोल इंडिया और टिस्को के मजदूरों को धोखा दे रहे हैं.
अवमानना का केस करेंगे : ददई ने कहा कि एक अगस्त को दिल्ली हाइकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने किसी को भी किसी कमेटी में शामिल होने का कोई आदेश नहीं दिया है. इसके बावजूद इनलोगों ने पूरे देश मे ये प्रचार कर दिया कि अब वे सभी कमेटियों में शामिल होंगे. इतना ही नहीं एसक्यू जामा ने तो सभी कमेटियों में शामिल करने के लिए कोल सचिव को पत्र भी लिख दिया. इन लोगों ने झूठ बोला. मीडिया, सोशल मीडिया में गलत प्रचार कर मजदूरों को गुमराह किया.
बिना आदेश के इस तरह से शोर करना कोर्ट की अवमानना है. राजेन्द्र सिंह, रेड्डी और जामा समेत दस लोगों के खिलाफ अवमानना का केस करेंगे. अगर कोल इंडिया ने किसी कमेटी में शामिल किया तो उस पर भी अवमानना का केस करेंगे. रेड्डी सब जगह से हार गये हैं. इसलिए वे एचएमएस में शामिल होने जा रहे हैं. इंटक के फंड में करोड़ो का घपला हुआ है. मामला कोर्ट में है. बहुत जल्द जांच के लिए कोर्ट द्वारा आयुक्त की नियुक्ति हो जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel